जड़धार, दिखोल गांव के ग्रामीणों का धरना जारी

चंबा : ऑलवेदर रोड का सही प्रतिकर देने की मांग को लेकर जड़धार गांव के ग्रामीणों का नागणी में धरना छठवे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 05:53 PM (IST)
जड़धार, दिखोल गांव के ग्रामीणों का धरना जारी
जड़धार, दिखोल गांव के ग्रामीणों का धरना जारी

चंबा : ऑलवेदर रोड का सही प्रतिकर देने की मांग को लेकर जड़धार गांव के ग्रामीणों का नागणी में धरना छठवें दिन और दिखोल गांव के ग्रामीणों का धरना 32वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें सर्किल रेट से बहुत कम प्रतिकर दिया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है।

दिखोल गांव के ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिकर देने में भेदभाव किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर जड़धार गांव के ग्रामीणों का कहना है कि चंबा से लेकर नागणी तक का सर्किल रेट एक समान है, ऐसे में समान प्रतिकर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर ग्रामीण हिकमत ¨सह, वीर ¨सह, अजीत ¨सह नेगी, चरण ¨सह, वीर ¨सह, अजय ¨सह नेगी, विमला देवी, सरोजनी देवी, मुन्नी देवी, लक्ष्मी देवी, प्रवीण ¨सह, किसान संघर्ष समिति दिखोलगांव के रणवीर ¨सह, कमल ¨सह आदि मौजूद थे। (संस)

chat bot
आपका साथी