एसआरटी परिसर को मिला 36 लाख का अनुदान

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल में परिसर निदेशक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 03:00 AM (IST)
एसआरटी परिसर को मिला 36 लाख का अनुदान
एसआरटी परिसर को मिला 36 लाख का अनुदान

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल में परिसर निदेशक प्रो. आरसी रमोला के अध्यक्षता में समस्त विभागाध्यक्षों एवं पुस्तकालयाध्यक्ष के साथ अनुदान आवंटित संबंधी बैठक संपन्न की गई। बैठक में बताया कि परिसर को 36 लाख की अनुदान राशि प्राप्त हुई है।

प्रो. आरसी रमोला ने बताया कि सत्र 2018-19 के लिए परिसर को गढ़वाल विश्वविद्यालय से 36 लाख की अनुदान राशि प्रथम किश्त के रूप में प्राप्त हुई है। इसमें 26 लाख रूपये प्रयोगात्मक कार्यों व 10 लाख रुपये पुस्तकों के क्रय के लिए मिले हैं। बैठक में परिसर निदेशक ने सभी विभागाध्यक्षों एवं पुस्तकालयाध्यक्ष के साथ बैठक कर उक्त धनराशि के व्यय पर विभागों के आवश्यकतानुसार वितरण किया गया और स्पष्ट निर्देश दिए कि 28 फरवरी तक सामग्री क्रय कर बिल भुगतान के लिए विश्वविद्यालय प्रेषित किए जाएं। पुस्तकों के क्रय के समय सीबीसीएस व सेमेस्टर पद्धति पर आधारित पुस्तकों को क्रय किए जाने पर सभी विभागाध्यक्षों से सूची उपलब्ध करवाने को कहा गया है। बैठक में कई विभागाध्यक्षों द्वारा पिछले 2 वर्षों से पुस्तके क्रय न होने पर रोष व्यक्त किया। रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. वीणा जोशी, गृहविज्ञान की डॉ. अर्चना शाह, सहित कई विभागाध्यक्षों द्वारा विभागों में स्थान की कमी के कारण विभागों में विभागीय पुस्तकालय स्थापित करने में असमर्थता व्यक्त की है। बैठक में प्रो डीएस कैन्तुरा, प्रो. पीडी सेमल्टी, प्रो. सुनीता गोदियाल, प्रो. वीएस बिष्ट, प्रो. वीके अग्रवाल, पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट, डा. आरबी गोदियाल, प्रो. सुमन बिष्ट, डा. डीके पांडेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी