करीना व लक्ष्मण रहे ओवर ऑल चैंपियन

देवप्रयाग : ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में करीना व बालक वर्ग में लक्ष्मण ओव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 04:50 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 04:50 PM (IST)
करीना व लक्ष्मण रहे ओवर ऑल चैंपियन
करीना व लक्ष्मण रहे ओवर ऑल चैंपियन

देवप्रयाग : ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में करीना व बालक वर्ग में लक्ष्मण ओवर ऑल चैंपियन रहे।

राइंका ¨हडोलाखाल में दो दिवसीय अंडर 17 व अंडर 14 आयु वर्ग की ब्लाक स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिया आयोजित हुई। बालिका वर्ग अंडर 17 वर्ग में राइंका पौड़ीखाल की करीना ने 100 एवम 200 मीटर दौड़ व लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया । जबकि बालक वर्ग में राइंका ¨हडोलाखाल के लक्ष्मण ¨सह 600 व 800 मीटर दौड़ में प्रथम रहे। अंडर 14 के बालिका वर्ग में राइंका पलेठी डोबलियो की शिल्पा 200 मी दौड़ व् लंबी कूद में प्रथम व् बालक वर्ग में राइंका ¨हडोलाखाल के सौरभ नेगी 200 व 600 मीटर दौड़ में प्रथम रहे। खेल समन्वयक केएस रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करनेवाले छात्र छात्राएं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजीव कुमार सहित व्यायाम शिक्षक राकेश चंद, बलवंत ¨सह नेगी, मनमोहन भट्ट, श्यामवीर रावत, धनवीर चन्द, प्रदीप ¨लगवाल, धीरेन्द्र असवाल, शूरवीर रावत आदि मौजूद रहे। (संसू)

chat bot
आपका साथी