परिसर को बनाएंगे पॉलीथिनमुक्त

- प्रशासनिक भवन वाई फाई लैब छात्रावास खेल विभाग के आसपास चलाया अभियान - प्लास्टिक की खाल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 06:06 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 06:06 PM (IST)
परिसर को बनाएंगे पॉलीथिनमुक्त
परिसर को बनाएंगे पॉलीथिनमुक्त

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर बादशाहीथौल में परिसर निदेशक प्रोफेसर एए बौड़ाई के नेतृत्व में शनिवार को कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इसके तहत कर्मचारियों के साथ छात्रों ने स्वामी रामतीर्थ परिसर को पॉलीथिन मुक्त करने का संकल्प लिया गया।

शनिवार को स्वच्छता अभियान के तहत परिसर के पुस्तकालय के प्रशासनिक भवन, वाई फाई लैब, छात्रावास, खेल विभाग व निदेशक कार्यालय के आस-पास कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक की खाली बोतल, गिलास, विभिन्न सामग्री के खाली रैपर व अन्य कूड़ा एकत्रित किया। जिसे नगरपालिका चंबा के कूड़ा वाहन में डाला गया। परिसर निदेशक प्रोफेसर एए बौड़ाई ने सभी छात्र-छात्राओं को परिसर को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने के लिए आगे आने की बात कही। उन्होंने सभी कर्मचारियों को कहा कि कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें। परिसर के सफाई कर्मियों को निर्देश दिए कि वे एकत्रित कूड़े को परिसर में आने वाले नगर पालिका के कूड़ा वाहन में डालें। इस दौरान उन्होंने छात्रों और कर्मचारियों को परिसर को स्वच्छ और पॉलीथिन मुक्त रखने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट, वाई फाई सिस्टम प्रभारी हीरालाल गैरोला, रमेश रतूड़ी, उषा नेगी, राकेश रमोला, दिनेश मंमगाई, अजय नेगी, मोहन सिंह, डॉ. आशा, मनीषा भट्ट, भागेश लाल, रामू सिंह, दीवान सिंह नेगी, एकता रावत, अभिषेक नेगी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी