छह घंटे इंतजार के बाद बरातियों ने खुद खोली सड़क

दीपक श्रीयाल, घनसाली विकासखंड भिलंगना में पीएमजीएसवाई की लापरवाही एक बार फिर सामने आई। दरअसल, पिलख

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 03:00 AM (IST)
छह घंटे इंतजार के बाद बरातियों ने खुद खोली सड़क
छह घंटे इंतजार के बाद बरातियों ने खुद खोली सड़क

दीपक श्रीयाल, घनसाली

विकासखंड भिलंगना में पीएमजीएसवाई की लापरवाही एक बार फिर सामने आई। दरअसल, पिलखी-बंचुरी मोटर मार्ग के कुमारखोल बैंड पर सड़क पर मलबा आने से बरात छह घंटे तक सड़क पर खड़ी रही। ग्राम प्रधान ने इसे लेकर विभाग को सूचना दी। बावजूद इसके विभाग ने जेसीबी मशीन नहीं भेजी। हारकर बरातियों ने श्रमदान कर खुद ही वाहन निकलने लायक सड़क खोली। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत करने की बात कही है।

विकासखंड भिलंगना में पीएमजीएसवाई दो दर्जन से अधिक सड़कों का निर्माण और रखरखाव कर रहा है। विभाग अक्सर अपनी लापरवाह कार्यशैली के चलते सुर्खियों में रहता है। बुधवार को पिलखी- बंचुरी मोटर मार्ग पर पड़ने वाले इंद्रोला गांव से सुबह आठ बजे कमलू कुमार के बेटे मुकेश कुमार की बरात पट्टी गोनगढ़ के ग्राम दल्ला जानी थी। लेकिन, गांव से चार किमी दूर इंद्रोला के कुमारखोला बैंड पर मलबा आने से सड़क बंद हो गई। इसके कारण बरात की बस और अन्य छोटे वाहन वहीं फंस गए। इसके बाद ग्राम प्रधान हुकम ¨सह रावत ने विभागीय अधिकारी को फोन कर शीघ्र जेसीबी मशीन भेजने को कहा। लेकिन, दोपहर दो बजे तक विभाग ने मशीन नहीं भेजी। छह घंटे इंतजार के बाद भी कोई कार्रवाई न होते देख बरातियों ने खुद ही सड़क पर पड़ा मलबा हटाना शुरू कर दिया। दोपहर ढाई बजे तक उन्होंने वाहन निकलने लायक सड़क खोली। ग्राम प्रधान हुकम ¨सह ने बताया कि उन्होंने जेई को फोन पर मार्ग बंद होने की सूचना सुबह नौ बजे दी थी। लेकिन, उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी। -----

मामले की जानकारी नहीं है। यदि सड़क अवरुद्ध हुई है तो शीघ्र ही मशीन को भेजकर सड़क खुलवाई जाएगी।

संजय श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई

chat bot
आपका साथी