दिनभर बाधित रहा ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: बरसात में ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 10:00 PM (IST)
दिनभर बाधित रहा ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग
दिनभर बाधित रहा ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: बरसात में ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। बरसात के दौरान अभी तक राजमार्ग कई बार बाधित हो चुका है। गुरुवार को भी दिनभर बाधित होता रहा। सुबह करीब पांच घंटे तक बाधित रहा, जिससे आवागमन प्रभावित रहा। मार्ग बाधित होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं बारिश के चलते जिले के दस मोटर मार्ग भी बंद पड़े हैं, जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गुरुवार को ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर धोलापानी के समीप भारी मलबा आने के कारण यह मार्ग सुबह 7.45 बजे बंद हो गया था, जिससे राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई घंटों तक लोग राजमार्ग खुलने का इंतजार करते रहे। मलबा हटाए जाने के बाद दोपहर 12.30 बजे राजमार्ग सुचारु हो पाया। वहीं, नरेंद्रनगर के समीप भी दोपहर बाद मार्ग बाधित रहा। बीती बुधवार सुबह को भी चार घंटे तक यह मार्ग बाधित रहा था। राजमार्ग के लगातार बाधित होने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। वहीं, बारिश के चलते कोटी-जाख-डखवाण गांव, थत्यूड़-मराड़, ताछला-नौर, सेंदुल-पटुड़गांव, नाई-सिलकणी-मठियाली, सोनी, पिलखी-गोजमेर, रामपुर-श्यामपुर, सौड़पानी व बुरंग मोटर मार्ग बंद पड़े हैं। इसमें से कुछ मार्ग को बंद हुए दस दिन बीत चुके हैं, जिस कारण ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो गया है। बारिश के इस मौसम में कई जगह पर ग्रामीणों को पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। वहीं गांव में आवश्यक वस्तुओं की भी आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश के चलते कई जगह पर ग्रामीण सड़कें जोखिम भरी बनी हैं। वहीं, बीती रात्रि व सुबह से रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही, लेकिन नुकसान की कहीं से अभी तक सूचना नहीं है।

chat bot
आपका साथी