पीएसपी की प्रथम यूनिट को सफलता

नई टिहरी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 1000 मेगावाट क्षमता के टिहरी पंपड स्टोरेज प्लांट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:27 AM (IST)
पीएसपी की प्रथम यूनिट को सफलता
पीएसपी की प्रथम यूनिट को सफलता

नई टिहरी: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 1000 मेगावाट क्षमता के टिहरी पंपड स्टोरेज प्लांट की प्रथम यूनिट में इलेक्ट्रो-मैकेनिकल उपकरणों को स्थापित करने का कार्य शुरू करने के साथ एक बड़ी सफलता हासिल की है। टिहरी पंपड स्टोरेज प्लांट पीएसपी की प्रथम यूनिट से दिसंबर 2021 तक बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। जून 2022 तक परियोजना की सभी चारों यूनिटों को चालू कर दिया जाएगा।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डीवी सिंह ने टीएचडीसी, मैसर्स एचसीसी और मैसर्स जीई के इंजीनियरों की उपस्थिति में बीते दिन टिहरी पीएसपी की प्रथम यूनिट के इलेक्ट्रो-मैकेनिकल उपकरण स्थापित किये जाने के कार्य का उद्घाटन किया। परियोजना के सिविल कार्यों का प्रमुख हिस्सा मैसर्स एचसीसी ने सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है। टिहरी पंपड स्टोरेज प्लांट 2400 मेगावाट टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है। टिहरी एचपीपी 1000 मेगावाट और कोटेश्वर एचईपी 400 मेगावाट पहले से ही संचालन हो रहा है। पंपंड स्टोरेज प्लांट की चारों प्रतिवर्ती टरबाइनें जिनकी प्रति टरबाइन क्षमता 250 मेगावाट है को भारत में पहली बार टिहरी पीएसपी में स्थापित किया जाएगा। (संस)

chat bot
आपका साथी