सरकार के खिलाफ जुलूस निकालकर की नारेबाजी

संवाद सूत्र, देवप्रयाग: देवप्रयाग ब्लॉक के श्रीकोट माल्डा में एनसीसी अकादमी निर्माण को लेकर के 11 न्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 06:34 AM (IST)
सरकार के खिलाफ जुलूस  निकालकर की नारेबाजी
सरकार के खिलाफ जुलूस निकालकर की नारेबाजी

संवाद सूत्र, देवप्रयाग: देवप्रयाग ब्लॉक के श्रीकोट माल्डा में एनसीसी अकादमी निर्माण को लेकर के 11 न्याय पंचायतों के ग्रमीणों ने हिडोलाखाल में सरकार के खिलाफ जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही पूर्व विधायक भीमलाल आर्य की अगुआई में 15 अगस्त को राज्यपाल भवन में शुरू होने वाले आमरण अनशन को समर्थन जताया।

मंगलवार को एनसीसी अकादमी बचाओ समिति की महापंचायत में सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर सरकार और क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ बाजार में जमकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला इसके बाद ब्लॉक सभागार में महा पंचायत शुरू हुई। एनसीसी अकादमी बचाओ समिति संयोजक ब्लॉक प्रमुख जयपाल पंवार ने कहा अब ये लड़ाई पहाड़ की स्मिता की हो गई है। प्रदेश सरकार क्षेत्रवादी राजनीति कर जनता में संघर्ष की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बनने के 19 वर्ष बाद कभी ऐसा नही हुआ कि किसी मुख्यमंत्री की घोषणा को किसी दूसरे मुख्यमंत्री ने बदल डाला हो। पूर्व प्रमुख विजयंत निजवाला ने कहा कि सरकार बनवाई, लेकिन सरकार जनता की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं रही है। समिति अध्यक्ष केके कोटियाल ने कहा कि यदि उद्देश्य सही है तो सफलता जरूर मिलेगी और हमे मुकदमों से घबराने की जरूरत नही। समिति ने एनसीसी के मुद्दे को लेकर डीएम का घेराव, सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी सहित कालेज स्कूल बंद करवाने का एलान भी किया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख मगन सिंह बिष्ट, रणवीर सिंह, अरविद सजवाण, नरेश, मोरसिंह , हवलदार सिंह, मकान सिंह, रिकू बिष्ट, रजनीश तिवाड़ी, देवेंद्र भट्ट, उत्तम भंडारी, डॉ. जितेंद्र उनियाल आदि मौजूद थे। वही 36 वे दिन कर्मिंक अनशन पर विक्रम सिंह पंवार, वीना, आशा, काजल, मनीषा बैठी।

chat bot
आपका साथी