एसडीएम के खिलाफ गुस्सा

जागरण संवाददाता,नई टिहरी: एसडीएम सदर के छापेमारी के विरोध में नई टिहरी के व्यापारी सोमवार शाम सड़कों

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 03:17 AM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 09:35 PM (IST)
एसडीएम के खिलाफ गुस्सा

जागरण संवाददाता,नई टिहरी: एसडीएम सदर के छापेमारी के विरोध में नई टिहरी के व्यापारी सोमवार शाम सड़कों पर उतर आए। व्यापारियों का आरोप है कि एसडीएम ने बिना सूचना दिए व्यापारियों का सामान जब्त किया और उनसे अभद्रता की। व्यापारियों के जाम लगाने के कारण कई वाहन काफी देर तक फंसे रहे।

सोमवार को एसडीएम सदर अभिषेक त्रिपाठी ने नई टिहरी बाजार में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत छापेमारी शुरू कर दी। दोपहर में डीएम ने बैठक में इस बाबत निर्देश दिए थे। व्यापारियों का आरोप है कि एसडीएम ने कई व्यापारियों का सामान जब्त कर दिया। प्रशासन को कोई भी कार्यवाही शुरु करने से पहले व्यापारियों को सूचना देनी चाहिए थी, लेकिन एसडीएम ने बिना सूचना दिए ही छापेमारी शुरु कर दी। इस दौरान व्यापारियों को गाली भी दी गई और अभद्रता की गई। छापेमारी से गुस्साए व्यापारियों ने शाम पांच बजे नई टिहरी मेन चौक पर जाम लगा दिया। व्यापारियों के जाम लगाने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। व्यापारियों को समझाने के लिए नई टिहरी कोतवाली से पुलिस पहुंची, लेकिन व्यापारियों नहीं माने। उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश डोभाल ने कहा कि व्यापारियों को पहले सूचना देनी चाहिए थी, लेकिन प्रशासन ने बिना सूचना दिए ही छापेमारी अभियान चला दिया। यह व्यापारियों के साथ अन्याय है। जाम लगाने वालो में नई टिहरी व्यापार मंडल अध्यक्ष मायाराम थपलियाल, बौराड़ी अध्यक्ष गंगा चमोली, भगवान सिंह पंवार आदि मौजूद रहे। वहीं एसडीएम सदर अभिषेक त्रिपाठी का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी की गई थी।

chat bot
आपका साथी