नशे के प्रति छात्रों को किया जागरूक

नैनबाग: स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करने को लेकर पुलिस ने राजकीय इंटर कालेज नैनबाग में गोष्ठी आय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 05:59 PM (IST)
नशे के प्रति छात्रों  को किया जागरूक
नशे के प्रति छात्रों को किया जागरूक

नैनबाग: स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करने को लेकर पुलिस ने राजकीय इंटर कालेज नैनबाग में गोष्ठी आयोजित की, जिसमें छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी दी गई।

जौनपुर विकास खंड के सरदार ¨सह राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में आयोजित गोष्ठी में कैंप्टी थाना की थानाध्यक्ष कविता ने छात्र-छात्राओं को नशे से बढ़ते दुष्परिणामों की जानकारी देकर उनसे नशे से दूर रहने को कहा। साइबर क्राइम व महिला सुरक्षा को लेकर भी उन्हें जागरूक किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि कहीं पर भी कोई आपराधिक घटना होती है, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को देनी चाहिए। साथ ही नागरिक को भी स्वयं इसके प्रति जागरूक रहना चाहिए। गोष्ठी में नैनबाग चौकी इंचार्ज नीरज रावत, एसआइ नरेंद्र नेगी और विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद थे। (संसू)

chat bot
आपका साथी