मृतक के परिजनों ने लगाया पूछताछ नहीं करने का आरोप

संवाद सूत्र, घनसाली : राजस्व क्षेत्र चमियाला के ग्राम घैरका मे हुई युवक की मौत की गुत्थी को सुलझाने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 06:13 PM (IST)
मृतक के परिजनों ने लगाया पूछताछ नहीं करने का आरोप
मृतक के परिजनों ने लगाया पूछताछ नहीं करने का आरोप

संवाद सूत्र, घनसाली : राजस्व क्षेत्र चमियाला के ग्राम घैरका मे हुई युवक की मौत की गुत्थी को सुलझाने में मे प्रशासन की लापरवाही फिर सामने आई है। मृतक पंकज के परिजनों का आरोप है कि प्रशासन ने उनसे पूछताछ तक नहीं की।

बता दें कि दस मई को ग्राम खैरका निवासी पंकज का शव पास के दूसरे गांव रगडी के गदेरे मे पड़ा मिला था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मृतक की मां मंगशीरी देवी व ग्राम प्रधान लक्ष्मण ¨सह चौहान ने पांच मई को बाल गंगा तहसील मे दर्ज कराई थी। बताया कि पंकज 29 अप्रैल को गांव के ही कुछ लोगों के साथ शादी समारोह में कैसियो बजाने गया था। इसके बाद पंकज घर नहीं लौटा और दस मई को उसका शव दूसरे गांव के पास गदेरे में पड़ा मिला। ग्राम प्रधान लक्ष्मण ¨सह और मंगशीरी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना को हुए दो दिन का समय बीत गया है और प्रशासन ने अभी तक किसी व्यक्ति से मौखिक तौर पर पूछताछ तक नहीं की। पीड़ित परिवार ने उचित कार्रवाई नहीं होने पर जिलाधिकारी कार्यलय पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उधर इस मामले में तहसीलदार मोहनलाल आर्य ने बताया कि शुक्रवार को मृतक की मां मंगशीरी देवी व पत्नी पुष्पा देवी के बयान लिए गए हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि पंकज को राजीव पुत्र चरणदास के 29 अप्रैल को घर से बरात मे कैसियो बजाने के लिए बुलाने आया था। जो कि दूसरे गांव म्यार का निवासी है।

chat bot
आपका साथी