डांगसेरा गांव में बकरे का मांस खाने से किशोर की हुई मौत

डांगसेरा में बीती रविवार को गांव में बकरे का मांस खाने से एक परिवार के पांच सदस्य बीमार हो गए। जिसमें अंकित पुत्र संजय लाल की घर पर ही मौत हो गई।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 08:08 PM (IST)
डांगसेरा गांव में बकरे का मांस खाने से किशोर की हुई मौत
डांगसेरा गांव में बकरे का मांस खाने से किशोर की हुई मौत

घनसाली, जेएनएन। थाना क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत डांगसेरा में बीती रविवार को गांव में बकरे का मांस खाने से एक परिवार के पांच सदस्य बीमार हो गए। जिसमें अंकित (14 वर्ष) पुत्र संजय लाल की घर पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोगों को बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। 

दरअसल, बीते रविवार को डांगसेरा गांव में पूजा के बाद बकरा मारा गया। अजय लाल बकरे का मांस घर लेकर आया। शाम को घर के सदस्यों ने बकरे का मांस पका कर खाया। उसके बाद फिर सोमवार सुबह को भी सभी सदस्यों ने बचा हुआ मांस खा लिया, जिसके बाद सांय के समय 14 वर्षीय अंकित सहित परिवार के अन्य सदस्य अजय लाल (30 वर्ष) पुत्र भागदास, संजय लाल पुत्र भागदास, दर्शनी देवी (60 वर्ष) पत्नी भागदास और पुनीता देवी (30 वर्ष) पत्नी संजय लाल की तबीयत बिगड़ने लगी।

बताया जा रहा है कि इस दौरान परिवार वालों ने घरेलू उपचार भी किया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। अंकित की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी और रात को ही उसकी मौत हो गई। अन्य लोगों को सुबह ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में भर्ती कराया गया जहां पर सभी का उपचार करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। भिलंगना के चिकित्सा प्रभारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग होने के कारण परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ी है। जिस कारण अंकित की मृत्यु हुई। हालांकि, उन्होंने कहा कि अन्य सदस्यों का स्वास्थ्य अब ठीक हैं और उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम हरीश रावत अस्पताल से डिस्चार्ज, 12 अक्टूबर को करेंगे उपवास

chat bot
आपका साथी