निकिता को हेंवलवाणी की ओर से किया गया सम्मानित

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: मिस एशिया प्रतियोगिता की टॉप-10 में जगह बनाने वाली चम्बा-पुरसाल गांव की निकि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 04:46 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 04:46 PM (IST)
निकिता को हेंवलवाणी की ओर से किया गया सम्मानित
निकिता को हेंवलवाणी की ओर से किया गया सम्मानित

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: मिस एशिया प्रतियोगिता की टॉप-10 में जगह बनाने वाली चम्बा-पुरसाल गांव की निकिता राणा ने उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है। रविवार को हेंवलवाणी की ओर से निकिता को सम्मानित किया गया। साथ ही, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वक्ताओं ने कहा कि निकिता के साथ-साथ उनकी माता सुमित्रा व पिता धूम ¨सह राणा भी इस सम्मान के हकदार हैं। कहा कि निकिता का मिस एशिया प्रतियोगिता की टॉप-10 में जगह बनाना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान नगरपालिका चम्बा की अध्यक्ष सुमना रमोला व राड्स के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने शॉल ओढ़ाकर निकिता को सम्मानित किया। इस दौरान गायक पद्म गुसाई ने बेटियों को समर्पित गीत प्रस्तुत किया। वहीं लेखक सोमबारी सकलानी ने कविता प्रस्तुत की। निकिता ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न देशों से 25 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था, जिसके टॉप-10 में वो भी रही। कार्यक्रम मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज राणा, प्रमुख आनंदी नेगी, नरेंद्र रमोला, साहब ¨सह सजवाण, शक्ति जोशी आदि ने विचार रखे। इस अवसर पर दिनेश थपलियाल, सतीश सकलानी, गौरव डोभाल, आरती बिष्ट, शूरबीर ¨सह पुंडीर आदि मौजूद रहे।(संस)

chat bot
आपका साथी