पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ने की मांग

चंबा : कद्दूखाल क्षेत्र में इन दिनों बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। खासकर सिद्धपीठ मां सुरकंडा म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Dec 2018 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 26 Dec 2018 08:02 PM (IST)
पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ने की मांग
पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ने की मांग

चंबा : कद्दूखाल क्षेत्र में इन दिनों बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। खासकर सिद्धपीठ मां सुरकंडा मंदिर आने जाने वाले यात्रियों के लिए बंदर परेशानी का सबब बने हुए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बंदरों को ¨पजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है। कद्दूखाल क्षेत्र में आजकल बंदर खूब उत्पात मचा रहे हैं। बाजार में बंदरों की टोलियां दुकानों से सामान निकाल रही है। वहीं सिद्धपीठ मां सुरकंडा मंदिर आने जाने वाले यात्रियों से बंदर उनके बैग व थैले आदि छीन रहे हैं। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि लोगों का राह चलना मुश्किल हो रखा है। कद्दूखाल मुख्य बाजार से मां सुरकंडा मंदिर जाने वाले रास्ते तक बंदरों की टोलियां डेरा जमाए हुए है। ग्राम प्रधान ताज नारायण, मीना देवी, सुरेंद्र ¨सह, रविंद्र उनियाल, वीरेंद्र प्रसाद, सुंदरलाल सकलानी, दीपक उनियाल आदि का कहना है कि बंदरों को भगाने पर वे उल्टा उनपर हमला कर रहे हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर क्षेत्र में पिंजरा लगाकर बदंरों को पकड़ने की मांग की है। (संसू)

chat bot
आपका साथी