छात्रों की प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन

संवाद सूत्र, नरेंद्रनगर: सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला की तृतीय सांस्कृतिक संध्या

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 06:33 PM (IST)
छात्रों की प्रस्तुतियों ने  मोहा दर्शकों का मन
छात्रों की प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन

संवाद सूत्र, नरेंद्रनगर: सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला की तृतीय सांस्कृतिक संध्या माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं के नाम रही।

राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर की छात्राओं ने गढ़वाली लोकगीत Þगैख मा गैख म्यरा.माया ये गैखÞ,Þ छम छमा छम मुरूली बाजैÞ, गढ़वाली लोकगीतों व नृत्यों ने जहां दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया वहीं नरेंद्र महिला विद्यालय कि भागीरथी पुरम की छात्राओं ने गढ़वाली लोकगीतÞ चैत की चैत्वालीÞ व Þरेशमी रुमालÞ गढ़वाली गीतों को लोक नृत्य ने खूब तालियां बटोरी। माउंट कार्मेल क्रिश्चियन एकेडमी राजस्थानी लोकगीत आयो रे आयो हम्मारो गो नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों की वाहवाही लूटी। वहीं बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़ ,Þदैणा होया खोली का गणेशÞ तथा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार ने जीवन में कुछ करने के लिए दृढ़ संकल्प व प्रेरणादायक भाव गानÞ बदलेगा,चमकेगा किस्मत का तारा, Þतथा नरेंद्र नगर इंटर कॉलेज के छात्रों ने मेरा देश मेरा मुल्क व कव्वाली प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर ने अनिवार्य व ऐच्छिक दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता साबित की, वहीं नरेंद्र महिला विद्यालय टिहरी भागीरथी पुरम दोनों कार्यक्रमों में द्वितीय स्थान हासिल किया। अनिवार्य प्रतियोगिता के अंतर्गत माउंट कारमेल क्रिश्चियन एकेडमी ने तृतीया तथा ऐच्छिक में इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर ने भी तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर ऋतुराज नेगी, महाविद्यालय नरेंद्रनगर के शिक्षक हिमांशु जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेश गुसांई व पंकज ड्यूंडी ने किया।

chat bot
आपका साथी