कठियागांव के ग्रामीणों को आवंटित करें भूखंड

नई टिहरी: टिहरी बांध विस्थापित ग्राम कठियागांव के ग्रामीणों ने विस्थापित गांव के समीप आवासी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 06:29 PM (IST)
कठियागांव के ग्रामीणों  को आवंटित करें भूखंड
कठियागांव के ग्रामीणों को आवंटित करें भूखंड

नई टिहरी: टिहरी बांध विस्थापित ग्राम कठियागांव के ग्रामीणों ने विस्थापित गांव के समीप आवासीय भूखंड आवंटित करने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि तहसील टिहरी के ग्राम कठियागांव व डिबनु की भूमि व भवन संपत्ति वर्ष 1984 टिहरी बांध परियोजना के लिए आध्याप्त की गई थी। ग्राम डिबनु ग्राम सभा कठियागांव के अंतर्गत आता है। संपत्ति की अध्याप्त की कार्रवाई के अवसर पर ग्रामीणों ने आवासीय भूखंड आवंटन की मांग तत्कालीन ¨सचाई विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखी थी, ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम कठियागांव के 35 परिवारों को गांव की सीमांतर्गत आवासीय भूखंड आवंटित कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में सौकारी देवी, रजनी नेगी, आशा नेगी, रूकमा देवी, महिपाल ¨सह, सुंदर ¨सह, अर्जुन ¨सह रावत, जसपाल ¨सह आदि शामिल थे। (संस)

chat bot
आपका साथी