पति, सास व ननद को भेजा जेल

देवप्रयाग: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी राहुल कुमार श्रीवास्तव ने देवप्रयाग ब्लॉक के कुमराड़ा में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 10:26 PM (IST)
पति, सास व ननद  को भेजा जेल
पति, सास व ननद को भेजा जेल

देवप्रयाग: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी राहुल कुमार श्रीवास्तव ने देवप्रयाग ब्लॉक के कुमराड़ा में विवाहिता ममता देवी की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार उसके पति, सास व ननद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने तीनों को दहेज उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया था। मृतक ममता देवी के दो वर्षीय मासूम बेटे काíतक की इस समय फजीहत हो गई है। मां को खोने के बाद पिता दादी व बुआ के जेल जाने से काíतक के लालन पालन की समस्या बनी है। थाना प्रभारी ¨हडोलाखाल धीरजमणि बलूनी ने बताया कि मासूम काíतक की जिम्मेदारी संभालने के लिए उसके कई रिश्तेदारों से संपर्क किया गया मगर कोई भी इसके लिए तैयार नहीं हुआ। आखिर में काíतक को किसी तरह उसके नाना वीर ¨सह को पुलिस ने सौंप कर दायित्व निभाया। मृतका ममता के सभी ससुरालियों के जेल जाने से उसकी ससुराल में भी ताला लटक गया है। (संसू)

chat bot
आपका साथी