संजय भट्टं का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा

देवप्रयाग : राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में छह सूत्रीय मांगों को लेकर विवि प्रतिनिधि संजय भट्ट का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 03:01 AM (IST)
संजय भट्टं का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा
संजय भट्टं का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा

देवप्रयाग : राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में छह सूत्रीय मांगों को लेकर विवि प्रतिनिधि संजय भट्ट का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। वहीं उनके स्वास्थ्य में भी गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन अभी तक शासन प्रशासन का कोई अधिकारी अनशन स्थल पर नहीं पहुंचा है।

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर विवि प्रतिनिधि संजय भट्टं शुक्रवार से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक के रवैये से नाराज छात्र-छात्राओं ने अनशन स्थल पर जमकर नारेबाजी की। छात्रसंघ अध्यक्ष बलवंत रावत का कहना है कि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन¨सह रावत को 21 सितंबर को देहरादून में छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया था। जिस पर उन्होंने तत्काल समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक समस्याओं के समाधान को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ज्ञापन में महाविद्यालय में छात्रावास व कक्षों का निर्माण, लैब उपकरण व ़फर्नीचर व्यवस्था, एनसीसी की शुरुआत सहित छह सूत्रीय मांगें शामिल हैं। वहीं संजय भट्टं के समर्थन में पहाड़ी छात्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद जियाल, सूरज, अर¨वद कुमार, नीरज पंचपुरी आदि आमरण अनशन पर बैठे रहे। (संस)

chat bot
आपका साथी