जल्द बने घंटाकर्ण पेयजल योजना

चंबा: घंटाकर्ण पेयजल पं¨पग योजना के निर्माण को लेकर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने जिलाधिकार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 05:09 PM (IST)
जल्द बने घंटाकर्ण पेयजल योजना
जल्द बने घंटाकर्ण पेयजल योजना

चंबा: घंटाकर्ण पेयजल पं¨पग योजना के निर्माण को लेकर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया कि योजना का कार्य धीमी गति से हो रहा है और लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसलिए योजना के निर्माण में तेजी लाई जाए।

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि घंटाकर्ण योजना का कार्य कछुआ गति से हो रहा है और लोग पेयजल के लिए परेशान है। कई गांव में पेयजल टैंक तो बनाये गये हैं, लेकिन उनमें पानी भरने से पूर्व ही दरारें पड़ गई हैं यह सब घटिया निर्माण कार्य होने से हुआ है। स्थिति यह है कि कुछ गांवों में पाइप लाइनें बिछाने का कार्य किया गया है, लेकिन वह भी अधूरा है। संगठन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने डीएम को ज्ञापन देकर योजना के निर्माण कार्य में तेजी लाकर उसे समय पर पूरा करने की मांग की है उनका कहना है कि कार्यदायी संस्था को निर्देशित कर निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। (संस)

chat bot
आपका साथी