पूर्व कनिष्ठ प्रमुख मूर्तिलाल का निधन

थौलधार विकासखण्ड के पूर्व कनिष्ठ प्रमुख मूर्तिलाल का रविवार दोपहर हृदयगति रूकने से उनियाल गांव स्थित अपनी दुकान में निधन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:09 AM (IST)
पूर्व कनिष्ठ प्रमुख मूर्तिलाल का निधन
पूर्व कनिष्ठ प्रमुख मूर्तिलाल का निधन

महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के खरसरी बाजार सिद्धार्थ नगर स्थित मदीना ट्रैवेल्स एवं जनसेवा केंद्र व सेल्फी मोबाइल शाप से अवैध कारोबार का पर्दाफाश रेलवे पुलिस ने किया है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नकहा जंगल, उपनिरीक्षक सीपी यादव चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल आनंदनगर व राकेश कुमार पांडेय कांस्टेबल यशपाल यादव,अशोक कुमार ने हमराहियों के साथ दुकान पर छापेमारी की। जहां कारोबारी 22 वर्षीय मोहम्मद अकरम निवासी इद्रीग्रांड थाना मिश्रौलिया व 20 वर्षीय सफीउल्लाह ग्राम खरजावा जिला सिद्धार्थनगर को पर्सनल यूजर आईडी से टिकट बना कर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिसके पास रेल ई टिकट गाड़ी संख्या पनवेल कुशीनगर लोकमान्य तिलक में यात्रा करने का बरामद किया। रेल टिकट बनाने के लिए प्रयोग में लाए गए लैपटाप, मोबाइल फोन को कब्जे में लिया। आरोपित के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 143 की कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नकहा जंगल ले जाया गया।

chat bot
आपका साथी