जनपद में धूमधाम से मनाई इगाश दिवाली

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: निकाय चुनाव निपटने के बाद ग्रामीण सांय को इगाश दिवाली की तैयारी में जुट गए ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:14 PM (IST)
जनपद में धूमधाम से  मनाई इगाश दिवाली
जनपद में धूमधाम से मनाई इगाश दिवाली

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: निकाय चुनाव निपटने के बाद ग्रामीण सांय को इगाश दिवाली की तैयारी में जुट गए है। सांय पांच बजे के बाद लोगों ने इगाश दिवाली मनानी शुरू कर दी थी। सुबह बच्चों ने बाजार में पटाखे भी खरीदे और इगाश मनाई। जिला मुख्यालय सहित आस-पास के गांवों के अलावा चंबा, भिलंगना आदि जगहों पर इगाश क दिवाली धूमधाम से मनाई गई।

रविवार को सुबह पहले लोग मतदान करने लिए बूथों पर पहुंचे। इगाश दिवाली होने के कारण ग्रामीण मतदान के लिए सुबह से ही लाइन में लग गए थे, ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर इगाश की तैयारी में जुट जाए। मतदान के बाद गांव में इगाश की चहल-पहल शुरू हो गई थी। बच्चों ने जमकर पटाखे खरीदे जबकि घरों में लोगों ने पकवान बनाकर एक दूसरे के घरों में पहुंचाए। इस अवसर पर मुख्यालय के समीप सारज्यूला पट्टी व चंबा के गांवों में भैंलो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने कई जगहों पर मंडाण का भी आयोजन किया गया। इगाश दिवाली के मौके पर गांवों में अच्छी रौनक दिखी। कई जगहों पर सामूहिक भैलों का आयोजन किया गया गया। सांय को पहले पकवान बनाए गए और उसके बाद भैलों का आयोजन किया गया। रातभर लोगों ने इगाश दिवाली मनाई। इस अवसर पर बाहर रहने वाले लोग भी गांव पहुंचे। कई जगहों पर ग्रामीण कार्तिक की दिवाल जैसे ही धूमधाम से इगाश दिवाली को मनाते हैं।

chat bot
आपका साथी