दूषित पेयजल आपूर्ति से लोगों में रोष

संवाद सहयोगी, देवप्रयाग : नगर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के पेयजल जल संस्थान के तमाम दावे हवाई साब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 05:02 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jun 2018 05:02 PM (IST)
दूषित पेयजल आपूर्ति से लोगों में रोष
दूषित पेयजल आपूर्ति से लोगों में रोष

संवाद सहयोगी, देवप्रयाग : नगर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के पेयजल जल संस्थान के तमाम दावे हवाई साबित हो रहे हैं। नगर के शांति बाजार, गढ़ी, धर्मपुर बस्ती सहित लोनिवि विश्राम गृह व पेट्रोल पंप क्षेत्र में पिछले तीन सप्ताह से दूषित पेयजल आपूर्ति होने से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। उपभोक्ताओं ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र शुद्ध पेयजल आपूर्ति की मांग की है।

देवप्रयाग नगर के इस क्षेत्र में शांता नदी किनारे बने 45 केएल टैंक से लगातार तीन सप्ताह से मिट्टीयुक्त पेयजल आपूर्ति हो रहा है। क्षेत्र निवासी आलोक तैलंग, कमलेश चंद्र, उदय ¨सह, अनिरुद्ध, अतुल भट्ट, जगदीश भट्ट, अनिल गोयल, अर¨वद कुमार, प्रदीप कुमार आदि का कहना है कि फिल्टर की व्यवस्था न होने से टैंक से लगातार दूषित जल की आपूर्ति हो रही है। इस पानी को पीना तो दूर नहाने व अन्य किसी कार्य में उपयोग नहीं ला सकते। विभाग से कई बार फिल्टर लगाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन विभाग ने अभी तक फिल्टर लगाने की जहमत नहीं उठाई। जिस कारण लोगों को हैंडपंप, नदियों व दूरदराज की पेयजल लाइनों से पानी लाना पड़ रहा है। तेज गर्मी में दूर से पानी ढोना महिलाओं और बच्चों के लिए सिरदर्दी बना हुआ है। अधिशासी अभियंता जल संस्थान आशीष भट्ट के अनुसार कुछ दिन पूर्व हुई भारी बारिश से टैंक व पाइप लाइनों में मिट्टी व कचरा भरने से यह समस्या बनी है। यहां टैंक के बाद लाइनों की सफाई की जा रही है। क्षेत्र में शीघ्र ही शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

chat bot
आपका साथी