सही प्रतिकर की मांग को दिखोलगांव के ग्रामीणो का धरना जारी

संवाद सहयोगी, चंबा: दिखोलगांव के ग्रामीणों का आलवेदर रोड का सही प्रतिकर देने की मांग को लेकर धरना व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 09:38 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 09:38 PM (IST)
सही प्रतिकर की मांग को दिखोलगांव के ग्रामीणो का धरना जारी
सही प्रतिकर की मांग को दिखोलगांव के ग्रामीणो का धरना जारी

संवाद सहयोगी, चंबा: दिखोलगांव के ग्रामीणों का आलवेदर रोड का सही प्रतिकर देने की मांग को लेकर धरना व क्रमिक अनशन जारी है। पूर्व काबीना मंत्री दिनेश धनै ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समर्थन दिया और कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है इसलिए उन्हें सही प्रतिकर दिया जाना चाहिए।

दिखोलगांव के ग्रामीणों का चंबा-ऋषिकेश आलवेदर रोड का सही प्रतिकर देने की मांग को लेकर धरना गांव के नागराजा मंदिर में आठवें दिन और क्रमिक अनशन पांचवें दिन गुरूवार को भी जारी रहा। इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री दिनेश धनै भी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समर्थन देकर कहा कि उनकी मांग जायज है इसलिए उन्हें भी अन्य की तरह सही प्रतिकर दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की दोहरी नीति ठीक नही है ग्रामीणों को जल्द से जल्द सही प्रतिकर का भुगतान किया जाना चाहिए। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन ने उनकी अनदेखी की जा रही है। प्रतिकर देने में उनके साथ भेदभाव कर अन्याय किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नही मानी जायेगी वे आंदोलन जारी रखेंगे। वहीं क्रमिक अनशन पर प्यारा देवी व जलमा देवी बैठी। इस मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष उत्तम ¨सह रावत, बिजेन्द्र ¨सह रावत, कमल ¨सह रावत, सुनीता रावत, मीरा देवी, दर्मियान ¨सह, रणवीर ¨सह, ज्ञान ¨सह, दिग्पाल रावत, रोनी रावत, शौंला देवी, रेखा देवी, गुड्डी देवी, सीता देवी, कमल ¨सह रावत, बिजेन्द्र ¨सह, ज्ञान ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी