बांध परियोजना में बेरोजगारों को दिया जाए रोजगार

चंबा: कोटेश्वर बांध से प्रभावित ग्रामीणों ने गांव के बेरोजगार युवाओं को बांध परियोजना में रि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 05:24 PM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 05:24 PM (IST)
बांध परियोजना में बेरोजगारों को दिया जाए रोजगार
बांध परियोजना में बेरोजगारों को दिया जाए रोजगार

चंबा: कोटेश्वर बांध से प्रभावित ग्रामीणों ने गांव के बेरोजगार युवाओं को बांध परियोजना में रिक्त पदों पर नियुक्ति देने की मांग की है। उनका कहना है कि रोजगार पर पहला हक प्रभावितों का है, इसलिए उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए।

प्रखंड चंबा के दूरस्थ पयालगांव, डोभाल गांव, वडरिया, सिरोली, भासौं, पिफल्टी, नैचोली, कुल्पी, अखोड़ी सेरा के ग्रामीणों का कहना है कि कोटेश्वर बांध के कारण खेत, चारागाह, पेयजल स्रोत, जंगल, संपर्क मार्ग आदि प्रभावित हुए हैं, लेकिन बदले में उन्हें कुछ नहीं मिला। अब बांध के कारण बनी झील से गांव के नीचे की जमीन भी धंस रही है, जिससे वे अधिक प्रभावित होंगे। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद उनियाल, विजयराम, बेताल ¨सह आदि का कहना है कि कोटेश्वर बांध के कारण गांव के लोग प्रभावित हुए हैं। जिसके कारण आज उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए बांध परियोजना में रोजगार पर पहला हक उनका ही है, उन्होंने बांध परियोजना में रिक्त पदों पर गांव के बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया।(संसू)

chat bot
आपका साथी