स्कूल जाने वाले मार्ग से हटाया जाए मलबा

देवप्रयाग : राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के छात्र-छात्राओं में कालेज जाने वाले पैदल मार्ग पर एनएच क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 05:22 PM (IST)
स्कूल जाने वाले मार्ग  से हटाया जाए मलबा
स्कूल जाने वाले मार्ग से हटाया जाए मलबा

देवप्रयाग : राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के छात्र-छात्राओं में कालेज जाने वाले पैदल मार्ग पर एनएच की ओर से ऑलवेदर रोड कटिग का मलबा डाले जाने से खासा रोष बना है। मंगलवार को छात्रसंघ अध्यक्ष बलवंत सिंह की अगुआई में छात्र-छात्राओं ने मलबा शीघ्र हटाने की मांग करते तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में छात्र-छात्राओं ने कहा कि एनएच की ओर से ऑलवेदर रोड कटिग का मलबा लगातार कालेज के पैदल मार्ग पर फेंका जा रहा है, जिससे पैदल मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। अधिकांश छात्र-छात्राओं का इसी मार्ग से कालेज आना जाना होता है। अलकनंदा नदी से सटे पैदल मार्ग पर पड़े मलबे पर हमेशा फिसलने का भय बना रहता है। ज्ञापन में प्रशासन से सुरक्षित आवागमन के लिए पैदल मार्ग से शीघ्र मलबा हटाने और क्षतिग्रस्त मार्ग की तत्काल मरम्मत किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष बलवंत सिंह, विवि प्रतिनिधि संजय भट्ट, सचिव राधा, सह सचिव रश्मि, कोषाध्यक्ष नीरज पंचपुरी, प्रिया, मनीष, मोनिका आदि शामिल थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी