टिहरी के युवक का शव दुबई से लाया गया भारत Tehri News

टिहरी के युवक का शव देर रात दुबई से कार्गो विमान से दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाया गया। जहां देर रात ही उसके स्वजन शव लेकर ऋषिकेश के लिए रवाना हुए।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 02:03 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2020 02:03 PM (IST)
टिहरी के युवक का शव दुबई से लाया गया भारत Tehri News
टिहरी के युवक का शव दुबई से लाया गया भारत Tehri News

टिहरी, जेएनएन। टिहरी के युवक का शव देर रात करीब  डेढ़ बजे दुबई से कार्गो विमान से दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाया गया। जहां देर रात ही उसके स्वजन शव लेकर ऋषिकेश के लिए रवाना हुए। ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर कमलेश भट्ट का अंतिम संस्कार किया जाएगा।   

गौरतलब है कि टिहरी गढ़वाल के जौनपुर ब्लॉक की सकलाना पट्टी के सेमवाल गांव निवासी कमलेश भट्ट (25 वर्ष) दुबई के एक होटल में नौकरी करता था। बीती 16 अप्रैल को कमलेश की दुबई में हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। उसके बाद स्वजन कमलेश के शव को भारत लाने की मांग कर रहे थे। दुबई में प्रवासी उत्तराखंडी व समाजसेवी रोशन रतूड़ी के प्रयासों से बीते गुरुवार को दुबई से युवक का शव रात लगभग एक बजे दुबई से कार्गो विमान से दिल्ली भेजा गया।

यह भी पढ़ें: दुबई से भेजे युवक के शव को एयरपोर्ट से वापस भेजा

दिल्ली एयरपोर्ट पर शव लेने के लिए कमलेश के पिता हरिप्रसाद भट्ट और अन्य स्वजन गए थे। कमलेश के भाई विमलेश भट्ट ने बताया कि एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन के नोडल अधिकारी न होने के कारण उनके अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों ने विमान से शव नहीं उतरने दिया। जिसके बाद शव को वापस दुबई भेज दिया गया। इसके बाद से स्वजन गहरे सदमे थे। कमलेश के स्वजनों ने इस संबंध में डीएम को पत्र लिखकर शव को भारत लाए जाने की मांग की है। इसके बाद प्रशासन ने भी गृह विभाग को पत्र भेजकर पूरे मामले की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: coronavirus in Uttarakhand: दून अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की मौत, कोरोना जांच को भेजा सैंपल

chat bot
आपका साथी