गलत ऋण देने वाले अफसरों पर जल्द कसेगा शिकंजा

जागरण संवाददाता,नई टिहरी: जिला सहकारी बैंक टिहरी ने बकायेदारों और गलत ऋण देने वाले अफसरों पर भी शिकं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 05:32 PM (IST)
गलत ऋण देने वाले अफसरों पर जल्द कसेगा शिकंजा
गलत ऋण देने वाले अफसरों पर जल्द कसेगा शिकंजा

जागरण संवाददाता,नई टिहरी: जिला सहकारी बैंक टिहरी ने बकायेदारों और गलत ऋण देने वाले अफसरों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर दी है। कई मामलों में औपचारिकताएं पूरी किए बगैर ऋण दिए गए हैं। सहकारी बैंक अध्यक्ष ने ऐसे सभी ऋण देने वाले बैंक मैनेजरों और कर्मचारियों की सूची बनाने के निर्देश भी दिए हैं।

जिला सहकारी बैंक पर 46 करोड़ 37 लाख का एनपीए है। इसे हटाने के लिए अब बकायेदारों की सूची फोटो सहित बैंक शाखाओं के बाहर चस्पा की जाएगी। वहीं अब औपचारिकताएं पूरी किए बगैर गलत लोन देने वाले बैंक मैनेजरों और कर्मचारियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। बैंक अध्यक्ष सुभाष रमोला ने कई दस्तावेजों की जांच की तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई। कई ऋण बिना औपचारिकता पूरी किए दिए गए हैं। वहीं कई ऐसे लोगों को भी ऋण दिया गया है उसके पात्र ही नहीं थे। ऐसी रजिस्ट्रियों पर भी ऋण दिया गया है जिनपर पहले से ही दूसरे बैंकों से ऋण लिया गया है। कई ऋण फाइलें भी बैंक की शाखाओं से गायब हैं। इन तमाम अनियमितताओं पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सुभाष रमोला ने अब कड़ी कार्रवाई का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि गलत ऋण देने वाले बैंक मैनेजर और लोन संबंधित कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है। सूची के बाद इन सबसे वसूली की जाएगी। अध्यक्ष सुभाष रमोला ने बताया कि ऋण देने की शर्ते होती हैं, लेकिन कई मामले ऐसे हैं जहां पर शर्ते पूरी नहीं की गई। मुनि की रेती में एक ऐसे व्यक्ति को लोन दे दिया गया जो उसके लिए पात्र ही नहीं था। इसी तरह अन्य शाखाओं में भी ऐसे मामले सामने आए हैं। कुछ ऋण की फाइलें भी कार्यालय से गायब हैं। ऐसे में लापरवाही करने वाले प्रबंधकों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। जल्द ही इस संबंध में बैंक मुख्यालय में बैठक बुलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी