कोरोना रोकथाम कार्यों को सक्रिय हैं सिटी रिस्पांस टीम

नगर क्षेत्र में कोरोना रोकथाम कार्यों के लिए गठित सिटी रिस्पांस टीमें संक्रमण को रोकने में बेहतर भूमिका निभा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:14 AM (IST)
कोरोना रोकथाम कार्यों को सक्रिय हैं सिटी रिस्पांस टीम
कोरोना रोकथाम कार्यों को सक्रिय हैं सिटी रिस्पांस टीम

संवाद सहयोगी, चंबा: नगर क्षेत्र में कोरोना रोकथाम कार्यों के लिए गठित सिटी रिस्पांस टीमें संक्रमण को रोकने में बेहतर भूमिका निभा रही हैं। बाहर से आने वाले व्यक्तियों की लगातार स्क्रीनिंग में जुटी हैं।

मार्च में कोरोना वायरस को लेकर जो लॉकडाउन हुआ। उस समय नगर पालिका ने नगर में कोरोना रोकथाम कार्यों के लिए तीन सिटी रिस्पांस टीमें गठित की थी, जिसमें टीमों के प्रभारी चिकित्सक बनाए गए थे। इसके अलावा नगर को सैनिटाइज का कार्य सप्ताह में दो दिन किया जा रहा है। नगर में तीन टीमें गठित हैं, जो अलग-अलग वार्ड की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। सिटी रिस्पांस टीम का नेतृत्व करने वाले डॉ. दिनेश जोशी ने बताया कि भले ही तीन माह से अधिक का समय हो गया है फिर भी हमें आने वाले दिनों में भी सावधानी बरतनी होगी और शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि जो भी बाहर से आ रहे हैं उनकी लगातार स्क्रीनिग की जा रही है और उन्हें क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी का कहना है कि जो टीमें गठित की गई थी, वह आज भी पहले की तरह कोरोना रोकथाम के कार्यों में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि नगर में बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीन करने के अलावा नगर में रहने वाले हर परिवार के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी