लोनिवि के खिलाफ निदा प्रस्ताव पारित

संवाद सूत्र, नैनबाग: क्षेत्र पंचायत जौनपुर की बैठक में लोक निर्माण विभाग के सक्षम अधिकारियों के उपस्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Dec 2021 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 23 Dec 2021 05:42 PM (IST)
लोनिवि के खिलाफ निदा प्रस्ताव पारित
लोनिवि के खिलाफ निदा प्रस्ताव पारित

संवाद सूत्र, नैनबाग: क्षेत्र पंचायत जौनपुर की बैठक में लोक निर्माण विभाग के सक्षम अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने पर सदन में निदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में लोनिवि, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के मुद्दे छाए रहे।

ब्लाक प्रमुख सीता रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पिछले मुद्दों का समाधान नहीं होने पर सदन ने रोष जताया। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश चौहान व विनोद रावत ने डुंडा, फिडोगी सड़क से प्रभावित काश्तकारों को मुआवजा नहीं मिलने व सड़क पर जगह-जगह मलबा होने की शिकायत की। शिक्षा विभाग से संबंधित चर्चा के दौरान प्रधान मस्तराम नौटियाल ने पिछले 20 वर्षों से कई शिक्षकों के स्थानातरण नहीं होने का मामला उठाया। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश चौहान और विनोद रावत ने राइंका थत्यूड को अटल उत्कृष्ट विद्यालय में शामिल किए जाने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल कैंतुरा ने राइंका म्याणी में संस्कृति व भूगोल विषय स्वीकृत करने की मांग की। वहीं प्रधान कमलेंद्र रावत ने प्राथमिक विद्यालय खेड़ा में शौचालय निर्माण की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना रावत ने मुंगलोडी दिगोन में विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित होने की शिकायत की, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश चौहान ने पनियाला तोक में लो वोल्टेज की समस्या रखी तथा गांव में झूलती तार व सड़े हुए पोल बदलने का प्रस्ताव रखा। स्वास्थ्य विभाग की चर्चा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में खस्ताहाल स्वास्थ्य सुविधा पर रोष प्रकट किया किया गया। उन्होंने कहा कि सुविधाओं के अभाव में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, ज्येष्ठ प्रमुख सरदार सिंह कंडारी, कनिष्ठ प्रमुख समीर पवार, खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल, तहसीलदार धर्मवीर शाह जिला पंचायत सदस्य कविता प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी