यात्रा मार्ग पर बदहाल है शौचालयों की स्थित

संवाद सहयोगी नई टिहरी यात्रा से पहले यात्रा मार्गो सुविधाएं मुहैया कराने के बड़े-बड़े दावें

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 06:26 AM (IST)
यात्रा मार्ग पर बदहाल है शौचालयों की स्थित
यात्रा मार्ग पर बदहाल है शौचालयों की स्थित

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: यात्रा से पहले यात्रा मार्गो सुविधाएं मुहैया कराने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। बैठकों में उच्चाधिकारी मूलभूत सुविधाओं पर जोर देते हैं, लेकिन बदहाली पीछा नहीं छोड़ती। यात्रा मार्गों पर यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कहीं पर शौचालयों की समस्या बनी रहती है, तो कहीं पर पानी की। लंबा समय बीतने के बाद भी इस ओर ध्यान नही दिया। जबकि यात्रा से पूर्व यह सब ठीक करने के निर्देश थे।

चारधाम यात्रा शुरू हो गई है, लेकिन कई जगहों पर यात्रियों को शौचालय व पेयजल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुछ जगहों पर बने शौचालयों की तो वर्षो बाद भी सुध नहीं ली गई है, जिस कारण इनका उपयोग नहीं हो पा रहा है। टिहरी-घनसाली- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गडोलिया के पास शौचालय तो बनाया है, लेकिन इस शौचालय की देखरेख नहीं होने से यह झाड़ियों में तब्दील हो गया है। श्रीनगर-बदरीनाथ मार्ग पर पौखाल मोलनों में काफी पहले जिला पंचायत की ओर से शौचालय का निर्माण किया था, जो काफी पुराना हो गया था।

chat bot
आपका साथी