Tehri Garhwal News: सीएम धामी ने टिहरी को दी करोड़ों के योजनाओं की सौगात, पेयजल की संकट भी होगी दूर

रविवार को जिला सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। मुख्यमंत्री ने टिहरी जिले में 13.2 करोड़ से बनी प्रतापनगर पंपिंग पेयजल 17.74 करोड़ की धनोल्टी की आनंद चौक ग्राम समूह पंपिंग योजनाओं का लोकार्पण व 8.11 करोड़ के चंबा-जौल-नकोट कुड़ियालगांव नागदेव पथल्ड मोटर मार्ग 7.63 करोड़ के अदवाणी-बेरनी 5.25 करोड़ के मिंडाथ-बोरगांव कुंड मोटर मार्ग अपग्रेडेशन कार्यों का शिलान्यास किया।

By Anurag uniyal Edited By: Riya Pandey Publish:Sun, 10 Mar 2024 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2024 06:28 PM (IST)
Tehri Garhwal News: सीएम धामी ने टिहरी को दी करोड़ों के योजनाओं की सौगात, पेयजल की संकट भी होगी दूर
सीएम धामी ने टिहरी को दी करोड़ों के योजनाओं की सौगात

संवाद सहयोगी, नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल के माध्यम से प्रदेश की 8275.51 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जिसमें टिहरी जनपद की 51.75 करोड़ की योजनाएं शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सशक्त उत्तराखंड, समृद्ध उत्तराखंड बनाने के लिए सभी की भागीदारी का आह्वान किया।

रविवार (10 मार्च) को जिला सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। मुख्यमंत्री ने टिहरी जिले में 13.2 करोड़ से बनी प्रतापनगर पंपिंग पेयजल, 17.74 करोड़ की धनोल्टी की आनंद चौक ग्राम समूह पंपिंग योजनाओं का लोकार्पण व 8.11 करोड़ के चंबा-जौल-नकोट, कुड़ियालगांव, नागदेव पथल्ड मोटर मार्ग, 7.63 करोड़ के अदवाणी-बेरनी, 5.25 करोड़ के मिंडाथ-बोरगांव कुंड मोटर मार्ग अपग्रेडेशन कार्यों का शिलान्यास किया।

प्रतापनगर और आनंद चौक पंपिंग योजना का काम पूरा होने के बाद क्षेत्र में पेयजल संकट दूर हो सकेगा। यह दोनों पंपिंग योजना लंबे समय से निर्माणाधीन थी।

इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, डा. प्रमोद उनियाल, पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, ईई लोनिवि योगेश कुमार, डीपीआरओ एमएस खान आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-

मूल निवास व भूकानून की मांग को लेकर श्रीनगर की सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब, राजनीतिक दलों के अलावा छात्रसंघ भी हुए शामिल

chat bot
आपका साथी