शास्त्रीय गायिका रूपन सरकार सामंता ने छात्रों संग बांटा अनुभव

हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में शास्त्रीय गायिका रूपन सरकार सामंता ने छात्रों संग अपना अनुभव बांटा।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 08:58 AM (IST)
शास्त्रीय गायिका रूपन सरकार सामंता ने छात्रों संग बांटा अनुभव
शास्त्रीय गायिका रूपन सरकार सामंता ने छात्रों संग बांटा अनुभव

टिहरी, जेएनएन। टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज और स्पीक मैके ने शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें शास्त्रीय गायिका रूपन सरकार सामंता ने पंजाबी टप्पा की प्रस्तुति दी। ये शास्त्रीय संगीत की सबसे कठिन शैली है।

कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्रीय गायिका रूपन सरकार सामंता ने प्रात: कालीन राग 'उठूं गोपाल उठिये श्री नन्द लाल' से की। इस दौरान उनके सह कलाकार सुमित और गोपाल मिश्रा भी उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने कजरी की भी पेशकश दी। आखिर में उन्होंने राग भैरवी पेश की, जिसने सबका मन मोह लिया। 

वहीं, बातचीत के दौरान सामंता ने अपने जीवन से जुड़ी कुछ बातें छात्रों के साथ बांटी। रूपन ने बताया कि उन्होंने चार साल की उम्र से पद्म विभूषण गिरिजा देवी के सानिध्य में शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ग्रहण की।

उन्होंने छात्रों को क्लासिकल और बॉलीवुड संगीत के बीच के अंतर को भी समझाया और बताया कि किस तरह से शास्त्रीय संगीत हमारे मन में शांति का प्रवाह करता है। कार्यक्रम के अंत में रूपन सरकार सामंता और उनके सहयोगी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। 

यह भी पढ़ें: एक्टिंग में हाथ आजमाएंगे डांसर राघव जुयाल, ले रहे प्रशिक्षण

यह भी पढ़ें: बेतहाशा गीत से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे दून के गायक वसीम अहमद

यह भी पढ़ें: सुपर डांसर के चैप्टर-3 के ऑडिशन में जज की भूमिका में रहेंगे आकाश थापा

chat bot
आपका साथी