टिहरी में कार पर गिरा मलवा, चार की मौत

टिहरी के नरेन्‍द्रनगर में सड़क पर चल रही एक कार के ऊपर अचानक मलबा आ गिरा। जिसकी चपेट में आकर कार में सवार चार लोगों ने वहीं दम तोड़ दिया।

By gaurav kalaEdited By: Publish:Sun, 17 Jul 2016 03:19 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jul 2016 06:30 AM (IST)
टिहरी में कार पर गिरा मलवा, चार की मौत

टिहरी, [जेएनएन]: टिहरी के नरेंद्रनगर में सड़क पर चल रही एक कार के ऊपर अचानक मलबा आ जाने से उसमें सवार लोग दब गए। चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। मलबा हटाने का कार्य जारी है।
आज टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर कुम्हारखेड़ा में वैगनार कार सड़क से गुजर रही थी। तभी अचानक ऊपर से मलबा आ जाने से कार मलबे के चपेट में आ गई।

पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का कहर, तीन लोगों की मौत; 750 तीर्थयात्री फंसे
सूचना पर पहुंचे बचाव दल ने कार से तीन लोगों के शव बाहर निकाल लिए हैं। तीनों मृतकों में से दो के नाम की पुष्टि हो चुकी है।

पढ़ें: हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर आया मलबा, ट्रेनों का आवागमन ठप्प
मृतकों के नाम वीरेश श्रीकोटि (32 वर्ष) पुत्र सब्बल सिंह निवासी- 72 आशुतोष नगर, ऋषिकेश, मुकेश गुसाईं (33 वर्ष) पुत्र सत्ते सिंह गुसाईं निवासी आशुतोष नगर, उमेश रावत (37 वर्ष) पुत्र भगत सिंह रावत निवासी इंदिरा नगर ऋषिकेश और श्याम नौटियाल (42 वर्ष) पुत्र शंभू प्रसाद नौटियाल निवासी आशुतोष नगर, ऋषिकेश बताए गए हैं।

पढ़ें: बारिश से दरक रहे पहाड़, जान-माल का खतरा बढ़ा

chat bot
आपका साथी