वॉलीबॉल व बैड¨मटन मैच बारहवीं के छात्रों ने जीते

संवाद सहयोगी, चंबा: सकलाना क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा में वॉलीबाल और बैड¨मटन प्रतियोगिता का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 07:20 PM (IST)
वॉलीबॉल व बैड¨मटन मैच बारहवीं के छात्रों ने जीते
वॉलीबॉल व बैड¨मटन मैच बारहवीं के छात्रों ने जीते

संवाद सहयोगी, चंबा: सकलाना क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा में वॉलीबाल और बैड¨मटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दोनों मैच कक्षा 12 के छात्रों ने जीते। इस मौके पर समाज सेवी मयंक चावला ने विद्यालय को कंप्यूटर उपलब्ध कराए।

वॉलीबाल में कक्षा 12 की टीम ने कक्षा 11 की टीम को हराया। विजेता टीम के छात्र अनिल, अर्जुन, भूपेन्द्र और वीरेंद्र को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। वहीं बैड¨मटन में भी कक्षा 12 की टीम ने कक्षा 11 की टीम को हराया। विजेता टीम की छात्रा सुनीता को अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर स्वच्छता के लिए कक्षा 12 से अर्जुन कक्षा 6 से ऋतिका को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मयंक चावला ने अपनी ओर से विद्यालय को दो कंप्यूटर सेट प्रदान किए। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता शरदचंद्र बडोनी ने विद्यालय व उसके आस-पास के क्षेत्र में फलोत्पादन के लिए अखरोट, खुमानी, आडू, नाशपाती, पुलम आदि की 5 हजार की पौध उपलब्ध कराई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जहां छात्रों के लिए तकनीकी शिक्षा जरूरी हैं वहीं किसानों को फलोत्पादन करना जरूरी है। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. त्रिलोक सोनी ने कहा कि समाजसेवी मयंक चावला ने उनके एक बार कहने पर ही विद्यालय को कंप्यूटर उपलब्ध कराए हैं। प्रधानाचार्य बीआर शर्मा ने कहा कि जिन्होंने भी दूरस्थ विद्यालय को सहयोग प्रदान किया हम उनके आभारी हैं और हमारी कोशिश रहेगी कि हम बच्चों को सही शिक्षा दें और उन्हें आगे बढ़ाने का काम करें। इस मौके पर शिक्षक देवेंद्र पुंडीर, राजेंद्र रावत, गिरीश कोठियाल, कुलदीप चौधरी, सुनील नकोटी, ऋषिवाला चौधरी शशि ड्यूडी नवीन भारती आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी