शरारती तत्वों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों पर लगाई आग

जौनपुर विकासखंड के थत्यूड बाजार के सिर्वा मे एक शादी समारोह स्थल के बाहर सड़क किनारे खड़े पांच वाहनों को शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 22 Jan 2018 01:47 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jan 2018 10:05 PM (IST)
शरारती तत्वों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों पर लगाई आग
शरारती तत्वों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों पर लगाई आग

टिहरी, [जेएनएन]: जौनपुर विकासखंड के थत्यूड बाजार के सिर्वा मे एक शादी समारोह स्थल के बाहर सड़क किनारे खड़े पांच वाहनों को शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

बताया जा रहा है कि आधी रात तीन बजे के बाद समारोह स्थल के बाहर खड़ी तीन मोटर साइकिल के साथ ही मैक्स वाहन व मारुति कार आग से धूधू कर जलने लगी। जैसे ही लोगों को इसका पता चला तो वे आग बुझाने के लिए वहां पहुंचे, लेकिन तब तक पांचों वाहन कबाड़ बन चुके थे। 

मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष सुधांशु कोशिक ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों की ये हरकत हो सकती है। फिलहाल वाहनों के जलने के मामले की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे खड़े तीन वाहनों पर शरारती तत्व में लगाई आग

यह भी पढ़ें: बागेश्वर में विकास भवन से सटे जंगल में लगी भीषण आग

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के जंगलों में आग की बड़ी चुनौती को छोटा नजराना

chat bot
आपका साथी