पर्यावरण मित्रों का तीन माह में होगा स्वास्थ्य परीक्षण

संवाद सहयोगी चंबा नगर पालिका की ओर से स्वच्छता और नगर में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को ले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 05:31 PM (IST)
पर्यावरण मित्रों का तीन माह में होगा स्वास्थ्य परीक्षण
पर्यावरण मित्रों का तीन माह में होगा स्वास्थ्य परीक्षण

संवाद सहयोगी, चंबा:

नगर पालिका की ओर से स्वच्छता और नगर में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

गुरुवार को नगर पालिका चंबा की बैठक पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्रों का आधा से ज्यादा दिन नगर की सफाई करने में व्यतीत हो जाता है। जिससे उनमें बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में उनका तीन माह में एक बार संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। कहा कि नगर की सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने में नगरवासी पर्यावरण मित्रों का सहयोग कर उनके साथ अच्छा व्यवहार करें। बैठक में सफाई निरीक्षक राजवीर सिह, सफाई प्रभारी ओमप्रकाश तिवाड़ी, पवन सेमवाल, गबर सिंह बिष्ट, संजय रावत, रूपचंद, शर्मालाल, विजेंद्र, विरेश, विजयपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी