बरसात के मौसम के बाद होगी पुल की मरम्मत

संवाद सूत्र, घनसाली: घनसाली क्षेत्र की केमर घाटी को जोड़ने वाला घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग पर वर्षो पू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 06:40 PM (IST)
बरसात के मौसम के बाद  होगी पुल की मरम्मत
बरसात के मौसम के बाद होगी पुल की मरम्मत

संवाद सूत्र, घनसाली: घनसाली क्षेत्र की केमर घाटी को जोड़ने वाला घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग पर वर्षो पूर्व बनाए गए स्टील गार्डर पुल का लोनिवि के मुख्य अभियंता और एसडीएम ने निरीक्षण किया। जर्जर स्थिति को देखते हुए बरसात का मौसम समाप्त होते ही पुल की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

भिलंगना प्रखंड की पांच पट्टियों को जोड़ने वाला एक मात्र घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास बने स्टील गार्डर पुल की स्थिति खस्ताहाल है। भारी वाहनों की आवाजाही से पुल में गड्ढे हो गए हैं। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता जीएस पागंती ने पुल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि फिलहाल पुल को सुरक्षा प्रदान करने के लिए क्षतिग्रस्त स्थानों पर लोहे की चादरों को लगाया जाएगा। पुल की स्थाई मरम्मत के लिए 65 लाख का आंकलन कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। साथ ही, मरम्मत के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के लिए वैली ब्रीज का निर्माण किया जाएगा। फिलहाल पुल के ऊपर से भारी वाहनों को एक-एक कर छोड़ने के लिए कहा गया है। एसडीएम पीआर चौहान ने बताया कि फिलहाल पुल के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए कहा गया है। इस मौके पर लानिवि के अधिशासी अभियंता एनएल वर्मा, हर्षपति नौटियाल, मूर्ति ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी