एक हैंडपंप पर निर्भर है ढाई सौ की आबादी

अब तक 27 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व उपकरण वितरित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:41 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 02:22 AM (IST)
एक हैंडपंप पर निर्भर है ढाई सौ की आबादी
एक हैंडपंप पर निर्भर है ढाई सौ की आबादी

महराजगंज: शनिवार को विकास भवन सभागार में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आए नौ लोगों के बीच ट्राई साइकिल व उपकरण वितरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांगजनों के साथ सहानुभूति के साथ कार्य करें। इनके लिए सरकार दिव्यांग भरण पोषण, कुष्ठावस्था पेंशन, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण अनुदान योजना, दुकान निर्माण सहित कई योजनाएं संचालित कर रही हैं। दिव्यांगजन सरकार की योजना का लाभ प्राप्त करें। अधिकारी दिव्यांगजनों के लिए सरकार की संचालित योजना का प्रचार प्रसार करें। ताकि इसका लाभ जरूरतमंदों को मिल सके। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांगजनों में सात ट्राई साइकिल, एक व्हीलचेयर और एक कान का उपकरण दिया गया है। इस प्रकार अब तक 27 लोगों को ट्राई साइकिल व उपकरण वितरित किया जा चुका है। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी बीएन सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी