शिविर में हुआ विभिन्न समस्याओं का निस्तारण

कण्डीसौड़: थौलधार विकासखंड मुख्यालय से तीस किमी. दूर राइंका बंगियाल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 08:38 PM (IST)
शिविर में हुआ विभिन्न समस्याओं का निस्तारण
शिविर में हुआ विभिन्न समस्याओं का निस्तारण

कण्डीसौड़: थौलधार विकासखंड मुख्यालय से तीस किमी. दूर राइंका बंगियाल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 19 आय प्रमाण पत्र बनाए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्ध पेंशन के लिए 16 आवेदन लिए गए। विधवा पेंशन के छ: आवेदन, विकलांग पेंशन के दो आवेदन एवं 126 आधार कार्ड जमा किए गए। पंचायत राज विभाग द्वारा 79 परिवार रजिस्टर नकल, 9 परिवार रजिस्टर संशोधन, दो जन्म प्रमाण पत्र और पांच पेंशन के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 8 बड़े पशु, 35 छोटे पशुओं का उपचार किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 लाभार्थियों को ओआरएस, ओपीसीसी पैकेट वितरण किए गए। उद्यान विभाग द्वारा 2601 रुपये के बीज, दवा एवं कृषि विभाग द्वारा 4046 रुपये के उड़द बीज, 3040 रुपये के कृषि यन्त्र,1085 रुपये के कृषि रक्षा रसायन विक्रय किए गए। इस अवसर पर तहसीलदार एसएल लेखवार, डॉ. मनीषा, डॉ. मनीष शर्मा, एडीओ समाज कल्याण आरएस राणा, एडीओ कृषि बीर ¨सह नेगी, एडीओ उद्यान अतर ¨सह रावत, राजेंद्र नौटियाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी