53 लोगों को वितरित किए गए दिव्यांग प्रमाण पत्र

संवाद सहयोगी, नई टिहरी : जिला मुख्यालय स्थित प्रताप इंटर कालेज में बहु उद्देशीय शिविर आयोजित किया गय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 06:14 PM (IST)
53 लोगों को वितरित किए 
गए दिव्यांग प्रमाण पत्र
53 लोगों को वितरित किए गए दिव्यांग प्रमाण पत्र

संवाद सहयोगी, नई टिहरी : जिला मुख्यालय स्थित प्रताप इंटर कालेज में बहु उद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 312 से अधिक लोगों का पंजीयन करवाया गया। जिसमें 53 लोगों को जांच के उपरांत दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक धन ¨सह नेगी व जिलाधिकारी सोनिका ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर विधायक नेगी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर जिला मुख्यालय के अलावा विभिन्न विकासखंडों व जनपद के सुदूर क्षेत्रों में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। शिविर में लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही उनका मुख्य चिकित्साधिकारी की मेडिकल टीम की ओर से परीक्षण किया गया।

शिविर में लोगों को समाज कल्याण सहित विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा चिकित्सा उपचार के लिए 312 से अधिक लोगों का पंजीयन करवाया गया। शिविर में राड्स संस्था द्वारा 15 दिव्यांगों को चश्मे, 10 को बैसाखी, 10 छड़ी व 15 लोगों को कान की मशीन दी गई। इस अवसर पर समाज कल्याण, चिकित्सा स्वास्थ्य, जन सूचना सेवा केंद्र, पर्यटन, कृषि, पशुपालन, उद्यान, सेवायोजना, बाल विकास, विद्युत आदि विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख चंबा आनंद नेगी, घनसाली विजय गुनसोला, जाखणीधार बेवी असवाल, सीडीओ आशीष भटगाई, सीएमओ डा. योगेंद्र थपलियाल, एसडीएम चतर ¨सह चौहान, जिला विकास अधिकारी एसके राय, समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी