सीडीओ ने दिए निर्माण की गुणवत्ता जांचने के आदेश

जागरण संवाददाता,नई टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी ने बुधवार को जौनपुर ब्लॉक में विकास योजनाओं का निरीक्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 07:27 PM (IST)
सीडीओ ने दिए निर्माण की  गुणवत्ता जांचने के आदेश
सीडीओ ने दिए निर्माण की गुणवत्ता जांचने के आदेश

जागरण संवाददाता,नई टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी ने बुधवार को जौनपुर ब्लॉक में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ ने उनियालगांव में बाढ़ सुरक्षा दीवार और रौतू की बेली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के आदेश दिए। सीडीओ ने सुवाखोली में उद्यान विभाग के फार्म का निरीक्षण किया और मनरेगा के तहत लोगों को इससे जोड़ने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने बुधवार को जौनपुर के थत्यूड़ ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान थत्यूड़ सीएचसी में बिजली और पानी की व्यवस्था सुचारु करने के उन्होंने निर्देश दिए। सीडीओ ने उनियालगांव में बनी बाढ़ सुरक्षा दीवार का निरीक्षण किया। सीडीओ ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए। रौतू की बेली में बने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गेट और चहारदीवारी न बनी होने पर नाराजगी जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। सीडीओ ने कहा कि ब्लॉक में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, उनकी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी