कार्यालय नई टिहरी ले जाने का विरोध

चंबा: अवस्थापना खण्ड ¨सचाई विभाग के कार्यालय को चम्बा से नई टिहरी ले जाने का नगर के व्यापारियों ने व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 05:23 PM (IST)
कार्यालय नई टिहरी ले जाने का विरोध
कार्यालय नई टिहरी ले जाने का विरोध

चंबा: अवस्थापना खण्ड ¨सचाई विभाग के कार्यालय को चम्बा से नई टिहरी ले जाने का नगर के व्यापारियों ने विरोध किया है। उन्होंने इसको यथावत रखने को लेकर डीएम को भी ज्ञापन भेजा है।

बताया कि अवस्थापना खण्ड ¨सचाई विभाग का कार्यालय पिछले चार सालों से चम्बा में चल रहा है। लेकिन, अब इसे नई टिहरी ले जाने की तैयारी की जा रही है। चम्बा में सरकारी कार्यालय बहुत ही कम हैं। जब यहां कार्यालय ठीक चल रहा है तो उसे नई टिहरी क्यों ले जाया जाए। इसके बावजूद कार्यालय हटाया तो व्यापारी आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष संजय बहुगुणा, सुनील, बिजेन्द्र ¨सह, अरविन्द बहुगुणा, राजेन्द्र ¨सह आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी