कीर्तिनगर में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन

कीर्तिनगर: अलकनंदा नदी में शासन प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। वहीं तहसील प्रश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 06:26 PM (IST)
कीर्तिनगर में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन
कीर्तिनगर में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन

कीर्तिनगर: अलकनंदा नदी में शासन प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। वहीं तहसील प्रशासन कार्रवाई के बजाय जांच तक ही सीमित है।

कीर्तिनगर विकास खंड के चौरास, सांकरो, नौर, नैथाणा, जुयालगढ़ व बागवान के अंतर्गत अलकनंदा नदी में रिवर ट्रे¨नग ( नदी धारा मोड़ने के लिए ) पट्टा स्वीकृत है। ग्रामीणों का आरोप है कि पट्टा संचालक मनमाने तरीके से खनन कर रहे हैं। कहा कि बरसात में जल स्तर बढ़ने से चौरास क्षेत्र खतरे की जल्द में आ सकता है। वर्ष 2013 में चौरास क्षेत्र के ग्रामीण आपदा की मार झेल चुके हैं। लेकिन तहसील प्रशासन की चुप्पी के कारण खनन संचालकों के हौसले बुलंद हैं। अवैध खनन के मामले पर सांकरो के क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश बत्र्वाल ने कहा कि तीन माह पहले एसडीएम को शिकायत की थी लेकिन, खनन संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में कीर्तिनगर एसडीएम नूपुर वर्मा ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। पांच वाहन सीज किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी