पानी की समस्या हो तो कीजिए कंट्रोल रूम में फोन

नई टिहरी : जल संस्थान नई टिहरी ने गर्मी के सीजन में पेयजल समस्या को देखते हुए जिले के सभी ब्लॉक में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 05:28 PM (IST)
पानी की समस्या हो तो कीजिए कंट्रोल रूम में फोन
पानी की समस्या हो तो कीजिए कंट्रोल रूम में फोन

नई टिहरी : जल संस्थान नई टिहरी ने गर्मी के सीजन में पेयजल समस्या को देखते हुए जिले के सभी ब्लॉक में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। जल संस्थान ने नई टिहरी कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया है।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नमित रमोला ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो विभागीय टोल फ्री नंबर 18001804100 तथा सम्बधित शाखा कार्यालयों में स्थापित कंट्रोल रूम के फोन नम्बर पर शिकायत कर सकते हैं। इसमें नई टिहरी, चम्बा, जाखणीधार, थौलधार व प्रतापनगर शाखा में 9411345841, नरेंद्रनगर व गजा में 9412380317, नैनबाग व थत्यूड़ में 9997957892, देवप्रयाग मुख्यालय में 9412051390, ¨हडोलाखाल व बगवान, कीर्तिनगर में 9997887871, घनसाली में 9675337576, चमियाला में 7895209912 नंबर पर फोन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी