15 किमी की पैदल चढ़ाई नाप रहे गंगी के ग्रामीण

देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 02:22 AM (IST)
15 किमी की पैदल चढ़ाई  नाप रहे गंगी के ग्रामीण
15 किमी की पैदल चढ़ाई नाप रहे गंगी के ग्रामीण

महराजगंज: शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। लक्ष्मीपुर संवाददाता के अनुसार सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी में प्रबंधक डा.ओमप्रकाश चौधरी, क्षेत्रीय वन कार्यालय लक्ष्मीपुर में विजयशंकर द्विवेदी, भारतीय स्टेट बैक मोहनापुर में पीपी गुप्ता, यूपी बैक आफ बड़ौदा मुकेश दुबे, प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल रूद्रपुर शिवनाथ में श्रीनारायन गुप्ता,दुक्की पासवान, राजभवन, बेलवा बुजुर्ग चौराहे पर सवेरा सेवा संस्थान के प्रबंधक विजयशंकर मणि त्रिपाठी ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। आनंदनगर संवाददाता के अनुसार परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कालेज में शनिवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य अशोक भारतीय व आर एन सिंह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। प्राचार्य ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अतुल किशोर शाही, डा. सतीश धर दुबे, डा. अखिलेश, डा. राघवेंद्र सिंह, डा. दिनेश पटेल, दयाल वर्मा, अरूण कुमार, चंद्र जीत वरूण, कमलेश, सतीश कुमार, घनश्याम सिंह, जमुना, हृदेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

निचलौल संवाददाता के अनुसार निचलौल नगर के रामहर्ष इंटरमीडिएट कॉलेज में कार्यक्रम की शुरुआत दोनों लोगों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य विश्वम्भर पाण्डेय, उप प्रधानाचार्य महेंद्र विश्वकर्मा, दिनेश मणि त्रिपाठी ,गणेश प्रसाद विश्वकर्मा, व्यास विश्वकर्मा नागेंद्र त्रिपाठी, हरेंद्र प्रसाद शर्मा ,संजय शर्मा, शंभू यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे। सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल निचलौल में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ संजय श्रीवास्तव, अध्यापक डा. जीएन गुप्ता, प्रदीप पाण्डेय, रिका कसौधन, जूही पटेल, संजय शुक्ल, आनन्द त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। चिउटहां संवाददाता के अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाई गई। चिउटहा स्थित आरसी सेंट्रल एकेडमी में प्रधानाचार्य एस.डी. गिरी, बजरंगबली पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य अभय नाथ पांडेय, जगदंबा पानमती पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधक मोहर पांडेय, नेशनल जूनियर हाई स्कूल गेरमा में प्रधानाचार्य उमेश चंद्र प्रजापति तथा इंटर कॉलेज लक्ष्मीपुर में प्रधानाचार्य पंकज सिंह ने झंडारोहण कर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनी पर प्रकाश डाला।

परतावल संवाददता के अनुसार सरदार बल्लभ भाई पटेल पीजी कालेज में प्रबंधक प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रेम नरायन इंटरमीडिएट कालेज में प्रबंधक संतोष कृष्ण त्रिपाठी ने पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। भगवंत पटेल पीजी कालेज बसहिया बुजुर्ग, आरपी मेमोरिएल, सेंट थामस, एसबीएम इंटर कालेज में भी धूमधाम से पटेल जयंती मनाई गई।

भिटौली संवाददाता के अनुसार दुर्गावती देवी इंटर कालेज प्रयाग नगर भैसा, श्री शिवजपत सिंह इंटर कॉलेज भिटौली, सूर्यनारायण सिंह इंटर कॉलेज भिटौली, पैरामाउंट इंटर कालेज लक्ष्मीपुर देउरवा, दुर्गेश नंदिनी वशिष्ठ नारायण महाविद्यालय सोहरौना तिवारी, पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार, प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर खुर्द, प्राथमिक विद्यालय डेरवा, सरस्वती देवी इंटर कालेज सोहरौना तिवारी,वी पी त्रिपाठी इंटर कालेज गोड़धोवा, सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर धर्मपुर, सरस्वती देवी इंटर कालेज सोहरौना तिवारी,विद्या कन्या इंटर कॉलेज नरायनपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर इन महापुरुषों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला जाएगा।

घुघली संवाददाता के अनुसार डीएवी नारंग इंटर कालेज में प्रबंधक रमेश कुमार वासिल,प्रधानाचार्य श्रीकिशुन सिंह,कैप्टन शेषमणि पांडेय,डा कृष्ण कुमार अग्रहरी सहित शिक्षकों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यर्पण किया तथा भारत को एक राष्ट्र बनाने में उनके योगदानों को याद किया गया। श्री बजरंगी सिंह इंटर कालेज में प्रधानाचार्य सर्वेश सिंह,गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय जोगिया में प्रबंधक डा राजेश सिंह व प्राचार्य डा दयानंद पांडेय, बीटीसी संस्थान के विभागाध्यक्ष अमित कुमार घोष,शैलेन्द्र बहादुर सिंह व छात्र छात्राओं ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यर्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया। जसनसत्ता लोक तांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र पांडेय उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में मयंक पांडेय,आदित्य मणि, चंद्रशेखर,राहुल चौधरी,मान सिंह राकेश गुप्त आदि ने चित्र पर माल्यार्पण कर सरदार पटेल को नमन किया। इसी क्रम में शानिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सरदार पटेल बालिका इंटर कॉलेज पुरैनाखंडीचौरा में सरदार पटेल व बाल्मीकि जयंती के मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया गया। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र चौधरी ने किया। शिकारपुर संवाददाता के अनुसार तीर्थराज वर्मा,डा. विजय कुमार मल्ल, बनवारी सिंह आजाद,जोखन सिंह, अयोध्या पटेल,श्रवण पटेल,रामकुमार पटेल,जयप्रकाश पटेल,संध्या चौधरी,ज्वाला चौधरी,मिठाईलाल चौधरी, रूदल चौधरी, विद्यासागर,मनोज चौधरी, पलटू चौधरी, गुलराज चौधरी, पिटू आदि ने सरदार पटेल को याद किया।

chat bot
आपका साथी