वेतन न मिलने पर आंदोलन करेंगे मनरेगा कर्मी

नई टिहरी : प्रधान संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि पांच दिन के अंदर मनरेगा कर्मचारियों का वेतन भुगतान न

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 09:21 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 09:21 PM (IST)
वेतन न मिलने पर आंदोलन करेंगे मनरेगा कर्मी

नई टिहरी : प्रधान संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि पांच दिन के अंदर मनरेगा कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया तो ब्लाक मुख्यालयों में तालाबंदी की जाएगी।

प्रधान संगठन की बैठक में कहा गया कि जिले के सभी मनरेगा कर्मियों को दस माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे में परेशान कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं जिस कारण ग्राम पंचायत का कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत किसी भी कार्य में टेंडर नहीं करने व मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत फरवरी माह से सामग्री का भुगतान न होने से कार्य बाधित हो रहे हैं, इसलिए सामग्री का भुगतान किया जाए। बैठक में उपाध्यक्ष कमल सिंह, महामंत्री विक्रम सिंह, राजवीर कंडियाल, सोवन सिंह, शिव सिंह रावत, नरेंद्र सिंह पंवार, विजय सिंह चौहान आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी