नव क्रांति स्वराज मोर्चा का प्रदर्शन 30 को

नरेंद्रनगर: जन एवं कृषि संरक्षण अधिनियम बनाए जाने, मूल निवास प्रमाण पत्र की व्यवस्था पूर्व की भांति

By Edited By: Publish:Thu, 28 Apr 2016 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2016 06:29 PM (IST)
नव क्रांति स्वराज मोर्चा  का प्रदर्शन 30 को

नरेंद्रनगर: जन एवं कृषि संरक्षण अधिनियम बनाए जाने, मूल निवास प्रमाण पत्र की व्यवस्था पूर्व की भांति बहाल करने समेत कई मांगों को लेकर नव क्रांति स्वराज मोर्चा 30 अप्रैल को गजा में प्रदर्शन करेगा।

उत्तराखंड नव क्रांति स्वराज मोर्चा के संस्थापक सदस्य आदित्य कोठारी ने बताया कि राष्ट्रीय दल क्षेत्रीय मुद्दों को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। भाजपा व कांग्रेस में सत्ता हथियाने की होड़ लगी है। प्रदेश में लूट खसोट व गुंडा राज के चलते ही विधानसभा निलंबित हुई है। कोठारी ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में करीब डेढ़ दर्जन ज्वलंत मुद्दों को लेकर उत्तराखंड नव क्रांति स्वराज मोर्चा 30 अप्रैल को गजा तहसील में प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के माध्यम से मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रधानमंत्री व राज्यपाल को भेजेंगे।

chat bot
आपका साथी