ग्रामीणों व छात्रों को किया जागरूक

नौगांव : अपर यमुना वन प्रभाग के नौगांव रेंज बर्नीगाड की ओर से भारत विद्या मंदिर बर्नीगाड के छात्रों

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 05:26 PM (IST)
ग्रामीणों व छात्रों को  किया जागरूक

नौगांव : अपर यमुना वन प्रभाग के नौगांव रेंज बर्नीगाड की ओर से भारत विद्या मंदिर बर्नीगाड के छात्रों व स्थानीय लोगों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को वन अग्नि से बचाव को लेकर जागरूक किया। इसके साथ ही ग्रामीणों के साथ वन अग्नि सुरक्षा को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया।

क्षेत्राधिकारी गो¨वद ¨सह चौहान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वनों का मानव जीवन से सीधा संबंध है। जिन्हें बिना ग्रामीणों के सहयोग से नहीं बचाया जा सकता। वन पारिस्थितिकीय संतुलन को बनाए रखते हैं। इसलिए वनों को आग से बचाना हमारा प्रथम कर्तव्य है। वनों में आग लगने से कई जंगली जानवरों को भी क्षति पहुंचती है। जिसका सीधा प्रभाव हमारे पर्यावरण पर पड़ता है। उन्होंने रैली निकालकर ग्रामीणों को वन अग्नि से बचाने के लिए जागरूक किया । रैली में प्रधान रणवीर ¨सह, प्रधानाचार्य कुशलानंद डोभाल, उम्मीद ¨सह राणा, त्रेपन ¨सह चौहान, सोवन कंडारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी