शिविर में 150 यूनिट हुआ रक्तदान

चम्बा: संत निरंकारी मंडल शाखा चम्बा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 यूनिट रक

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 04:12 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 04:12 PM (IST)
शिविर में 150 यूनिट हुआ रक्तदान

चम्बा: संत निरंकारी मंडल शाखा चम्बा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 यूनिट रक्तदान हुआ।

रविवार को शिविर का उद्घाटन पर्यटन, संस्कृति एवं युवा कल्याण मंत्री दिनेश धनै ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है। इससे लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। कहा कि रक्तदान करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। इस मौके मिशन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि संगठन की ओर से 24 सितंबर से रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जगह-जगह शिविर लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर विभिन्न गांव से आये मिशन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शिविर में रक्त दान किया। इस दौरान संगठन के शाखा मुखी कुंदन सिंह रावत, अनूप सिंह पुंडीर, सब्बल सिंह पुंडीर, विकास रावत, अजय रमोला, विजय रमोला, दिलवर पंवार, उत्तम सिंह नेगी, बलवीर सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी