जहरीला फल खाने से चार बच्चे बेहोश

कंडीसौड़ : तहसील में प्रमाणपत्र बनाने आए बरवाल गांव निवासी दो ग्रामीणों के चार बच्चों ने जहरीला फल खा

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 05:55 PM (IST)
जहरीला फल खाने से चार बच्चे बेहोश

कंडीसौड़ : तहसील में प्रमाणपत्र बनाने आए बरवाल गांव निवासी दो ग्रामीणों के चार बच्चों ने जहरीला फल खा लिया। इससे चारों बेहोश हो गए। स्वास्थ्य केंद्र छाम में चारों को भर्ती कराया गया हैं, जहां चारों की हालत स्थिर है।

शुक्रवार को बरवाल गांव निवासी सुंदर लाल अपनी दो बेटियों अंजलि (15 वर्ष) और काजल (17 वर्ष) व दिनेश अपने दो बेटों राजन (9 वर्ष) और साजन (13 वर्ष) के साथ तहसील कंडीसौड़ में जाति व आय प्रमाण पत्र बनाने आए थे। इस दौरान चारों बच्चे घूमते हुए जंगल की तरफ गए और वहां जहरीला फल खा लिया। इसके बाद तहसील आने पर चारों बेहोश हो गए। परिजन चारों बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड़ ले गए, जहां उपचार के बाद चारों की हालत स्थिर है। स्वास्थ्य केंद्र के चीफ फार्मासिस्ट सुरेंद्र पुरसोड़ा ने बताया कि चारों ने जहरीला फल खा लिया था। उपचार के बाद अब चारों की हालत सही है।

chat bot
आपका साथी